Saturday, October 24, 2015

रक्षा यात्रा प्रणाली पर रेलगाड़ी के लिए बुक की गई आई-टिकट को लेने के लिए रक्षा कर्मियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी Defence Personnel will have better facility for collection of Train I-Tickets Booked on Defence Travel System

रक्षा कर्मी किसी भी पीआरएस काउंटर से रक्षा यात्रा प्रणाली पर बुक की गई आई-टिकटों को ले सकते हैं 

भारतीय रेलवे की रक्षा यात्रा प्रणाली पर रक्षा कर्मियों द्वारा बुक कराई गई आई-टिकट को लेने के लिए, भारतीय रेलवे ने अब अपने किसी भी कंप्‍यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर से बुक की गई आई-टिकटों को लेना आसान बना दिया है। पहले, रक्षा कर्मी आई-टिकटें सिर्फ यात्रा प्रारंभ होने वाले स्टेशन से ही प्राप्‍त कर सकते थे। अब इसे ज्‍यादा सुविधाजनक बना दिया गया है और ये देश में किसी भी पीआरएस काउंटर से लिए जा सकते हैं। हालांकि आई-टिकट का प्रिंट सिर्फ एक ही बार लिया जा सकता है। यह उदारीकृत सुविधा रक्षा कर्मियों की मदद की दिशा में बड़ा कदम सिद्ध होगा।

रक्षा वारंट प्रणाली के तहत भारतीय रेलवे ने 2009 में आईआरसीटीसी के ई-टिकटिंग पर रक्षा यात्रा प्रणाली शुरू की थी। अब ई-टिकट पर यात्रा के लिए निर्धारित पहचान के दस साक्ष्यों में से किसी एक को दिखाने पर रक्षा कर्मी किसी भी पीआरएस काउंटर से आई-टिकट प्राप्त कर सकते हैं। रक्षा कर्मियों की ओर से किसी अन्‍य व्‍यक्ति को टिकट लेने के लिए भेजने पर, उसे पहचान के दस निर्धारित साक्ष्‍यों में से किसी एक साक्ष्‍य की मूल प्रति के साथ टिकटधारक रक्षा कर्मी की पहचान की प्रतिलिपि भी भेजनी होगी। रेलवे ने रेलवे काउंटर से आई-टिकट लेते समय रक्षा कर्मी द्वारा भरी जाने वाली रसीद का प्रारूप भी जारी किया है। जिसमें रक्षा यात्रा प्रणाली पर पीएनआर नंबर और ट्रांसेक्‍शन आईडी जैसे संबंधित अन्य तथ्‍यों के विवरण का उल्लेख करना होगा।

रेलवे ने रक्षा कर्मियों के लिए आई-टिकट की बुकिंग में आने वाली अन्‍य समस्याओं को भी कम करने की दिशा में कदम उठाए हैं। जैसेकि पूरी तरह से प्रतीक्षारत ई-टिकटों का स्‍वत: रद्द होना, आरक्षण बुकिंग के पहले तीस मिनट के दौरान रक्षा यात्रा प्रणाली पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति देना। 

I-Tickets on Defence Travel System can be Collected at any PRS Counter by Defence Personnel

For hassle-free collection of i- tickets by Defence Personnel booked on the Defence Travel System on Indian Railways, the Indian Railways now affords the facility of collection of the booked i-tickets from any Computerized Passenger Reservation System (PRS) counter of Indian Railways. Earlier, the i-tickets could be collected by the Defence Personnel at the journey originating station only. Now it has been liberalized and it can be collected from anyPRS counter in the country. However, the i-tickets can be printed only once. This liberalized facility will be a big help to defence personnel.

With a view to phase out the Defence Warrant System, the Indian Railways commenced the Defence Travel System on its e- ticketing portal of IRCTC in 2009. The i-ticket now can be collected from any PRS counter by the defence personnel on showing one of the ten prescribed proofs of identity allowed for undertaking journeys on e-tickets. If some other person collects the tickets on behalf of the defence personnel, then he/she must produce any of the ten prescribed proofs of identity in original along with photocopy of the ticket-holding defence personnel.

The Railways has also issued format of receipt to be given by the Defence Personnel while collecting the i-ticket from the Railway counter which specifies inter alia details such as PNR Number and Transaction ID on Defence Travel System.

The Railway has also mitigated certain other problems encountered in booking of i-tickets for the Defence Personnel through facilities like auto cancellation of fully waitlisted e-tickets, allowing of booking of tickets on defence travel system during first thirty minutes of opening of reservation disallowed for all other ticketing agents.

No comments:

Post a Comment