श्री सुनील कुमार चौरसिया, आईओएफएस को 1 दिसंबर, 2017 से नए महानिदेशक, आयुध निर्माणी (डीजीओएफ) एवं अध्यक्ष, आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफडी) के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह सदस्य, आयुध निर्माणी थे तथा सामग्री एवं कलपुर्जा विभाग का कार्यभार देख रहे थे।
जबलपुर से यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री लेने के पश्चात उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से एम टेक की डिग्री ली और श्री चौरसिया ने 1981 में भारतीय आयुध निर्माणी सेवा में पर्दापण किया।