नई दिल्ली: सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन की अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। वन रैंक वन पेंशन सभी सैनिकों के लिए मान्य होगा, भले ही उन्होंने कभी भी सेना छोड़ी हो। हर दो साल में पेंशन की समीक्षा होगी। सरकार की घोषणा से करीब 25 लाख पूर्व सैनिकों को लाभ होगा।
गौरतलब है कि अधिसूचना जारी होने में देरी से नाराज पदक प्राप्त पूर्व सैन्यकर्मियों ने देश भर में अगले हफ्ते से अपने सेवा पदक लौटा देने की घोषणा की थी। लेकिन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि दिवाली से पहले वन रैंक वन पेंशन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
Source - NDTV