SEARCH

Saturday, June 1, 2024

INDIAN NAVAL SHIP SHIVALIK DEPARTS SINGAPORE

 NDIAN NAVAL SHIP SHIVALIK DEPARTS SINGAPOREWill participate in JIMEX 24 and RIMPAC 24

\

INS Shivalik, mission deployed to the South China Sea and Pacific Ocean, departed Singapore on 30 May 24 for onward passage to Yokosuka, Japan.

During the ship's OTR at Singapore, various activities were undertaken which included Call on with Base Commander, Changi Naval Base, Wreath Laying at Kranji War Memorial, Call on with High Commissioner of India to Singapore, IFC visit, Visit of around 80 school children onboard, Visit of Indian and Australian High Commissioner onboard and cross-deck visits to USS Mobile (LCS) reflecting maritime relations and shared values between the navies which is primarily under the ambit of Security and Growth for All in the Region (SAGAR).

मेजर जनरल हर्ष छिब्बर ने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया

मेजर जनरल हर्ष छिब्बर ने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pic(2)(4)FT1N.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/pic(1)(2)DFD7.jpeg

मेजर जनरल हर्ष छिब्बर ने 31 मई, 2024 को रियर एडमिरल संजय दत्त से सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट के कमांडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे मेजर जनरल हर्ष छिब्बर को दिसंबर, 1988 में सैन्य सेवा कोर में कमीशन प्राप्त हुआ था।

मेजर जनरल हर्ष छिब्बर पब्लिक पॉलिसी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री के साथ-साथ बिजनेस मैनेजमेंट एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में दो एमफिल की डिग्रियों के धारक भी हैं। उन्होंने तकनीकी स्टाफ अधिकारी पाठ्यक्रम (टीएसओसी), उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम (एचडीएमसी) और लोक प्रशासन में उन्नत व्यावसायिक कार्यक्रम (एपीपीपीए) का पाठ्यक्रम भी पूरा किया है।

Sunday, May 26, 2024

भारतीय नौसेना पोत आईएनएस किल्टन द्वारा मुरा, ब्रुनेई की यात्रा

 

भारतीय नौसेना का पोत किल्टन आज 25 मई 24 को ब्रुनेई के मुरा पहुंचा और रॉयल ब्रुनेई नौसेना ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती का एक हिस्सा है। यह यात्रा दोनों समुद्री राष्ट्रों के बीच मित्रता और सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए तैयार है।

वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में स्प्रिंग टर्म 2204 की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की


इसमें मित्र देशों के 10 कैडेटों सहित 216 प्रशिक्षु उत्तीर्ण हुए

भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)एझिमाला में 25 मई 2024 को 106वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम36 और 37 नौसेना विशेष स्तरीय प्रशिक्षण(विस्तारित)38 नौसेना विशेष स्तरीय प्रशिक्षण (नियमित) और 39 नौसेना विशेष स्तरीय प्रशिक्षण (तटरक्षक एवं विदेशी) के पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किया। 34 महिला प्रशिक्षुओं और मित्र देशों के 10 प्रशिक्षुओं सहित 216 प्रशिक्षुओं ने अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कियाजो उनके प्रारंभिक प्रशिक्षण की पराकाष्ठा को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में वाइस एडमिरल वी श्रीनिवासफ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिणी नौसेना कमान और वाइस एडमिरल विनीत मैककार्टीकमांडेंटआईएनए ने भी हिस्सा लिया।