SEARCH

Sunday, January 7, 2024

एयर वाइस मार्शल एस. शिवकुमार ने भारतीय वायु सेना के पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी (प्रशासन) के रूप में पदभार संभाला

1 जनवरी, 2024 को एयर वाइस मार्शल एस. शिवकुमार ने नई दिल्ली स्थित पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी, प्रशासन (एसओए) के रूप में पदभार संभाला।


एयर वाइस मार्शल शिवकुमार को 16 जून 1990 को प्रशासन शाखा में नियुक्त किया गया था और वह कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के पूर्व छात्र हैं। अपने शानदार सेवा कैरियर के दौरान, उन्होंने विभिन्न इकाइयों, कमांड मुख्यालयों और वायु मुख्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने एक उपकरण डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया है और एक ऑपरेशन कमांड में कमांड वर्क्स ऑफिसर और कमांड कार्मिक स्टाफ ऑफिसर के अहम पद पर भी रहे है।

एयर वाइस मार्शल शिवकुमार नई दिल्ली स्थित पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय में वर्तमान नियुक्ति से पहले वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) में सहायक वायु सेना प्रमुख (वायु सेना कार्य) के रूप में पदस्थापित थे।

PIB

No comments:

Post a Comment